सोशल मीडिया में एक पानी पूरी वाली खूब वायरल हो रही है। खुद उद्योगपति आनंद महिन्द्रा ने भी इस पानी पूरी वाली का वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए उसके काम की सराहना की है। दरअसल यह पानी पूी वाली बीटेक पानी पूरी वाली के नाम से फेमस है। इनका नाम है तापसी उपाध्याय। पहले ये अपना स्टॉल तिलक नगर में लगाती थी। अब पूरे भारत में उनके 40 से अधिक स्टॉल हैं।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
What are off-road vehicles meant to do?
Help people go places they haven’t been able to before..
Help people explore the impossible..
And in particular we want OUR cars to help people Rise & live their dreams..
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
Now you know why I love this video…. pic.twitter.com/s96PU543jT
— anand mahindra (@anandmahindra) January 23, 2024
सोशल मीडिया में बीटेक पानी पूरी वाली तापसी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपना बिजनेस एक स्कूटी से शुरु किया था। वे स्कूटी से अपना स्टॉल खींचती थी। इसके बाद उन्होंने बाइक का यूज किया और पिछले साल नवंबर में एक थार खरीदी, लेकिन जैसे ही मैंने अपनी गाड़ी खींचने के लिए थार का इस्तेमाल करना शुरु किया।
लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे। थार को तापसी ने ईएमआई पर अपने स्टॉल को खींचने के लिए खरीदा था। जिसकी वजह से उन्हें लोगो की काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा। उन्होंने कहा मैंने पैसे बचाएं और ईएमआई पर थार खरीदी।
हालंकि आनंद महिन्द्रा ने बीटेक पानी पूरी वाली के काम की सराहना की। महिंद्रा ने अपने पोस्ट में ‘बीटेक पानी पूरी वाली’ का थार पर पानी पुरी का ठेला खींचते हुए एक वीडियो शेयर किया था। उद्योगपति ने “लोगों को असंभव का पता लगाने में मदद करने” की अद्वितीय क्षमता पर प्रकाश डालते हुए ऑफ-रोड वाहनों के लिए भी अपनी प्रशंसा व्यक्त की थी।