पाकिस्तान सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में संसद में कार्यवाही के दौरान एक महिला सांसद (Pakistani woman MP ) स्पीकर से आंखों में आंख डालकर बात करने को कहती है। उसका इतना कहना होता है कि पूरी संसद में हंसी के ठहाके लगने लगते हैं। पाकिस्तानी संसद का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पाकिस्तानी सांसद हैं जरताज गुल, जो पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट का हिस्सा भी रही हैं। सदन में जरताज गुल कहती हैं कि, ‘मेरे पार्टी लीडर ने मुझे सिखाया है कि सामने वाले से सीधे आंखों में आंखें डालकर बात करें। मैं अपनी बात पूरी नहीं रख सकूंगी अगर आप आई कॉन्टेक्ट नहीं रखेंगे। प्लीज अपने ग्लासेज पहन लीजिए।’
उधर पाकिस्तान की संसद में रोमांटिक माहौल है
pic.twitter.com/kQq2Yiz7I0 — प्रकाश जोशी
मोदी का परिवार (@Prakash12Joshi) July 2, 2024
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
ये बात वो जरताज गुल सदन के स्पीकर अयाज सादिक से कहती हैं। इसके आगे वो कहती हैं कि, ‘मैं एक लीडर हूं और मैं एक लाख पचास हजार वोटों से जीत कर सदन में आई हूं। जरताज गुल की इस बात पर स्पीकर ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं आपकी पूरी बात सुन रहा हूं लेकिन मैं आपसे आई कॉन्टेक्ट नहीं कर सकता।
एक खातून के साथ आई कॉन्टेक्ट बनाना ठीक नहीं है। इसी बीच सांसद गुल भी कहती हैं कि, ‘अगर आप 52 प्रतिशत महिलाओं से इसी तरह बात करेंगे तो कुछ लोग ही सदन की चर्चा में पार्टिसिपेट कर सकेंगे। इसके बाद भी स्पीकर आई कॉन्टेक्ट बनाने पर सहमत नहीं होते। इस वीडियो को ट्विटर पर 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये मजेदार है।