Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. तीन महिने से लापता लड़की जब मिली तो अचानक बदला रुप देख हैरान रह गए लोग, नागिन की तरह कभी जमीन पर रेंगती तो कभी जीभ से फफकारती

तीन महिने से लापता लड़की जब मिली तो अचानक बदला रुप देख हैरान रह गए लोग, नागिन की तरह कभी जमीन पर रेंगती तो कभी जीभ से फफकारती

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक लड़की गुफा में नागिन की तरह हरकतें करती नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो झारखंड के करीवाडीह खरौंदी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

वीडियो रानीडीह गुप्ता धाम गुफा का है। वीडियो में मौजूद लड़की गुफा की जमीन पर सांप की तरह हरकतें करती गुफा में मिली। यह लड़की कभी जमीन में रेंगती हुई तो कभी सांप की तरह जीभ को फफकारती नजर आ रही है। जिसने भी इस लड़की को ऐसी हरकतें करते देखा वो दंग रह गया।गुफा में मिली इस लड़की का ये रूप देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानीडीह गुप्ता धाम गुफा में भगवान शंकर की स्थापना बहुत पुरानी है। भोले की भक्ति में लीन होने के लिए यहां दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। हर साल की तरह इस बार भी लोग यहां दर्शन करने पहुंचे थे।

तभी सोमवार को नागिन जैसा रूप धारण किए गुफा के मुख्य द्वार पर इस लड़की के दर्शन होते ही गांव में ये चर्चा का विषय बन गया। लड़की के परिजनों के अनुसार वो पिछले तीन महीने से घर से गायब थी। घरवालों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की मगर वो नहीं मिल रही थी। जब परिजनों ने लड़की को इस रूप में पाया तो उन्होंने पहले उसकी पूजा की और गाजे-बाजे के साथ घर में प्रवेश कराया।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
Advertisement