Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIRAL VIDEO: राजस्थानी ड्रेस में महिला ने की गजब स्केटिंग, वीडियो देख आप भी बोलेंगे -वाह….

VIRAL VIDEO: राजस्थानी ड्रेस में महिला ने की गजब स्केटिंग, वीडियो देख आप भी बोलेंगे -वाह….

By आराधना शर्मा 
Updated Date

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनो कई  वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जो दिलों को जीत लेते हैं है। लेकिन इन दिनो एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कृष्णा कंवर गहलोत (Krishna Kanwar Gehlot) नाम की एक महिला को रोलर ब्लेड (Rollerblades) पर पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य (Traditional Rajasthani Folk Dance) करते हुए देखा जा सकता है।

पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?

आपको बता दें, कृष्णा ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में रोलर ब्लेड पर डांस करके सबके दिलों को जीत लिया है। महिला ने उदयपुर में एक कार्यक्रम में अपने खूबसूरत डांस से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस वीडियो को देखकर आप भी महिला के टैलेंट के कायल हो जाएंगे।

इस वीडियो को odhani_by_twinkal_baisa नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 51,533 व्यूज मिल चुके हैं। महिला के डांस को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- बहुत अच्छा, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है- गजब…

पढ़ें :- आकाश आनंद का BJP और AAP पर सीधा अटैक, बोले-भाजपा लोगों को नाकाबिल और केजरीवाल 11 साल तक दिल्ली में कुछ नहीं किया
Advertisement