कानपुर। कानपुर नगर (Kanpur Nagar) के वार्ड नंबर 82 जरौली (Ward No. 82 Jarauli) बीजेपी पार्षद के पति अभय शुक्ला (BJP councillor’s husband Abhay Shukla) का तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। रात के अंधेरे में जन्मदिन मनाते किसी ने वीडियो वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने पर कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू की।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
Viral Videos : कानपुर में बीजेपी पार्षद के पति अभय शुक्ला ने तलवार से काटा केक, जांच में जुटी पुलिस#Kanpur #ViralVideos pic.twitter.com/kJvxvlcEKA
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 18, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि चौराहों में जाम लगाकर आए दिन बर्थडे केक कटते हैं और फिर शराब पीकर नसेबाजी भी खूब होती है, जिससे रोड में जाम लगते हैं। आम जनमानस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इन सब पर रोक लगाया जाए महान दया होगी।
पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि सम्बन्धित को जांच/आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।