Virat-Anushka Kirtan Video: बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह घरेलू मैदान पर भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद हार थी। वहीं, बेंगलुरु टेस्ट के बाद रविवार को टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मुंबई के लिए रवाना हो गए। जहां वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
दरअसल, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों कृष्ण दास के कीर्तन का आनंद लेते और तालियां बजाकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस समारोह के आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘विराट और अनुष्का मुंबई में कृष्णा दास लाइव में हमारे साथ शामिल हुए, आशीर्वाद लिया और शांत वातावरण का आनंद लिया। उनकी उपस्थिति ने सामूहिक भक्ति को और बढ़ा दिया, जिससे यह सभा और भी खास हो गई।’
Virat Kohli and Anushka Sharma enjoying the Krishna Das Kirtan event in Mumbai. 🥹
pic.twitter.com/8NtWLlNuos — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2024
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाये थे और बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इस मैच की पहली पारी में पूरी टीम 46 रन पर ऑल-आउट हो गयी थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम ने वापसी करते हुए 462 रन बनाए थे, जिसमें कोहली तीसरे टॉप स्कोरर रहे। वह 70 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, टीम 107 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में असफल रही।