Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Virat-Anushka Kirtan Video: हार के बाद बेंगलुरु से मुंबई पहुंचे विराट कोहली; पत्नी अनुष्का संग कृष्ण दास के कीर्तन में झूमें

Virat-Anushka Kirtan Video: हार के बाद बेंगलुरु से मुंबई पहुंचे विराट कोहली; पत्नी अनुष्का संग कृष्ण दास के कीर्तन में झूमें

By Abhimanyu 
Updated Date

Virat-Anushka Kirtan Video: बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह घरेलू मैदान पर भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद हार थी। वहीं, बेंगलुरु टेस्ट के बाद रविवार को टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मुंबई के लिए रवाना हो गए। जहां वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कीर्तन में शामिल हुए।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों कृष्ण दास के कीर्तन का आनंद लेते और तालियां बजाकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस समारोह के आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘विराट और अनुष्का मुंबई में कृष्णा दास लाइव में हमारे साथ शामिल हुए, आशीर्वाद लिया और शांत वातावरण का आनंद लिया। उनकी उपस्थिति ने सामूहिक भक्ति को और बढ़ा दिया, जिससे यह सभा और भी खास हो गई।’

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाये थे और बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इस मैच की पहली पारी में पूरी टीम 46 रन पर ऑल-आउट हो गयी थी, लेकिन दूसरी पारी में टीम ने वापसी करते हुए 462 रन बनाए थे, जिसमें कोहली तीसरे टॉप स्कोरर रहे। वह 70 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, टीम 107 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में असफल रही।

Advertisement