Virat Kohli Come Back : भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी 2024 को इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल (T20I) में खेलते हुए नजर आएंगे। विराट सीरीज के पहले मैच में निजी कारणों के चलते नहीं खेल पाये थे।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टी20 मैच के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं। वह शनिवार को एयरपोर्ट पहुंचे और होटल के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद विराट के दूसरे टी20 मैच में खेलना तय माना जा रहा है। जोकि 14 महीनों में भारत के लिए इस फॉर्मेट में उनका पहला गेम होगा। वह आखिरी बार भारत के लिए 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे।
इससे पहले खबरें आयी थीं कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली टी20 सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं। ऐसे में टीम में खिलाड़ियों के खेलने के पोजीशन में बदलाव टीम मैनेजमेंट के लिए चुनौती साबित हो सकता है। दूसरी तरफ तिलक वर्मा की जगह भी खतरे में नजर आ रही है।
बता दें कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीता था। अब सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 14 जनवरी को खेला जाएगा।