नई दिल्ली। टी20 और वनडे क्रिकेट की कप्तानी के बाद दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। लेकिन उन्होंने कप्तानी इतनी जल्दी क्यों छोड़ दी ये सोचने वाली बात थी। इस पर एक पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने दावा किया है कि विराट कोहली कप्तानी छोड़ कर के पछता रहे होंगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
पूर्व भारतीय विकेटकीपर(Indian Wicketkeeper) बल्लेबाज सबा करीम ने कहा कि विराट कोहली ने अब टीम में आरामदायक माहौल बनाए रखने के लिए रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ तालमेल बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की अफवाहें पिछले कुछ सालों से चल रही हैं। जहां कोहली कई बार अफवाहों को खारिज कर चुके हैं, वहीं कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों के बीच कुछ अनबन है।
दोनों के रिश्ते के बारे में बात करते हुए सबा करीम ने दो भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी तस्वीर देखने और टीम को आगे बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा को यह अतिरिक्त कदम उठाना होगा। उन्हें और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोहली को यह समझाना होगा कि वे किस विचार प्रक्रिया और संस्कृति को लाना चाहते हैं।”