Virat Kohli RCB Captain: आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकता है। जिससे पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है। वहीं, रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें अगले सीजन विराट कोहली कप्तान के रूप में दिख सकते हैं।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
दरअसल, पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस अगले सीजन टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा, 40 वर्षीय फाफ की उम्र आरसीबी का कप्तान बनें रहने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली आईपीएल के 2025 सीज़न से आरसीबी के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समझा जाता है कि कोहली पहले ही मैनेजमेंट के साथ चर्चा कर चुके हैं और ऐसे समय में आगे बढ़ना चाहते हैं जब आरसीबी खेमे में नेतृत्व का खालीपन है।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2008 से आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन टीम अभी तक एक बार भी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पायी है। अब फ्रैंचाइज़ी ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली को एक बार कप्तानी सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी का नेतृत्व किया और टीम चार मौकों पर प्लेऑफ में पहुंची। इस दौरान टीम ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल भी खेला, लेकिन टीम को हार मिली। वहीं, साल 2021 में भारत के टी20ई की कप्तानी छोड़ने के कुछ दिनों बाद कोहली ने आरसीबी के लीडरशिप से भी इस्तीफा दे दिया था।