Virat Kohli Special Day: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबाला टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद ही अहम हैं। दरअसल, कोहली का यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है और उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर इसे खास बना दिया है। फैंस के साथ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भी उनके शतक लगाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 180 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया। वह 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नौ खिलाड़ियों ने 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन कोई भी 48 से ज्यादा स्कोर नहीं बना पाया था। यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट का 76वां शतक है। वनडे में वह 46 और टी20 में एक शतक लगा चुके हैं।