नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक ने एक बताया कि भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच इतना अंतर क्यों है इस बात का पता उनको चल गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन से बात करने के बाद यह समझ आया कि पाकिस्तान की टीम कहां पिछड़ रही है।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
इमान ने कहा, “मैंने इयोन मोर्गन और विराट कोहली जो दो लिमिटेड ओवर के सफल कप्तान हैं उनसे बात की थी। मैंने उनसे सुना कि उनके सभी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की छूट मिलती है और खुद को साबित करने का पूरा मौका दिया जाता है। मुझे लगता है कि इसी जगह पर हम पिछड़ जाते हैं।