Viratball vs Bazball : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा कि अगर इंग्लैंड के पास बेजबॉल (Bazball) है, तो हमारे पास विराटबॉल (Viratball) है।
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में है विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि अगर उनके पास बैजबॉल है तो हमारे पास विराटबॉल (Viratball) है। उन्होंने आगे कहा कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में बैजबॉल काम कर सकता है। वह ऐसा करने की कोशिश करेंगे। बैट इतनी अच्छी तरह से बनाए गए हैं कि मिसहिट भी छक्के के लिए जाते हैं। पहला टेस्ट काफी अहम होगा और यह हमारे (भारतीय) स्पिनरों के खिलाफ बैजबॉल (Bazball) के लिए अच्छा टेस्ट होगा।
बता दें कि इंग्लैंड के कई दिग्गज भारत में स्पिन फ्रेंडली पिच बनाए जाने का दावा कर रहे हैं। जबकि कुछ का कहना है कि बैजबॉल अप्रोज भीरत में फायदेमंद साबित होगी। ऐसे में गावस्कर ने विराट कोहली पर भरोसा जताया है। कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 28 मैचों में 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं और 2000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। इस टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 56.38 की औसत से 1015 रन बनाए हैं।