नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कैप्टन कूल (Captain Cool) के नाम से संबोधित किया जाता रहा है, मैच मैं कैसी भी परिस्थिति हो, लेकिन वह अपने व्यवहार पर पूरी तरफ कंट्रोल रखते हैं। इसलिए उनके इसी अंदाज के कारण उन्हें यह उपाधि दी गयी। हालांकि, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अब ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) के टेस्ट कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) को ‘मिस्टर कूल’ (Mr. Cool) नाम से संबोधित किया है।
पढ़ें :- MS Dhoni अगला आईपीएल सीजन खेलेंगे या नहीं? CSK के सीईओ ने दिया बड़ा अपडेट
दरअसल, इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) ने रोमांचक जीत हासिल की है। इस मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों की जरूरत थी, लेकिन 209 रनों के स्कोर पर टीम के 7 विकेट गिर चुके थे, तब कप्तान पैट कमिंस विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी के साथ क्रीज पर आए। इस बीच एलेक्स कैरी का विकेट गिरने के बाद कप्तान कमिंस ने नाथन के साथ मिलकर बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। कमिंस ने 73 गेंदों में 44 रन बनाए।
पैट कमिंस की इस पारी से प्रभावित होकर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन्हें विश्व क्रिकेट में नया मिस्टर कूल की उपाधि दे डाली। इसके साथ ही सहवाग ने इस मैच को बेस्ट टेस्ट मैचों में से एक बताया है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या टेस्ट मैच है। मैंने हाल के दिनों में जो बेस्ट मैच देखे हैं यह उनमें से एक। टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। इंग्लैंड द्वारा समाप्ति से ठीक पहले अपनी पारी को घोषित करने अहम फैसला था, खासकर मौसम को देखते हुए।’
What a Test Match. One of the best I have seen in recent times. Testcricket is Best Cricket.
Was a gutsy decision by England to declare just before close on Day 1, especially considering the weather. But Khawaja was outstanding in both innings and @patcummins30 is the new Mr.… pic.twitter.com/9QqC2hjyzr— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 20, 2023
पढ़ें :- IND vs NZ 1st Test: विराट-अश्विन से लेकर विलियमसन तक; ये खिलाड़ी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी
उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। और कप्तान कमिंस (Pat Cummins) टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में नए मिस्टर कूल (Mr. Cool) हैं। दबाव में भी कमिंस ने बेहतरीन पारी खेली और ल्योन के साथ कप्तान की यह पार्टनरशिप लंबे समय तक याद रखने वाली थी।’