Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Virendra Kumar Yadav jeevan parichay : जंगीपुर विधानसभा में आज तक नहीं खिला कमल , साइकिल ने मारी बाजी

Virendra Kumar Yadav jeevan parichay : जंगीपुर विधानसभा में आज तक नहीं खिला कमल , साइकिल ने मारी बाजी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Virendra Kumar Yadav jeevan parichay

Virendra Kumar Yadav jeevan parichay : यूपी (UP) के गाज़ीपुर जिले (Ghazipur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 376, जंगीपुर विधानसभा सीट (Constituency Jangipur) से डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार यादव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly) के पहली बार सदस्य चुने गए हैं। उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के  प्रत्याशी रमेश नारायण कुशवाहा (Ramesh Narayan Kushwaha) 3,239 वोटों के अंतर से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे। नए परिसीमन के बाद गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट (Jangipur Assembly) 2012 में पहली बार वजूद में आई । इस परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव हुआ और जिले की सादात और दिलदारनगर विधानसभा सीट खत्म हो गयी। जबकि नए विधानसभा क्षेत्र के रूप में जंगीपुर विधानसभा अस्तित्व में आई।

पढ़ें :- अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट की पुष्टि, अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर किया अनसील

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

वीरेंद्र कुमार यादव का जन्म 18 अक्टूबर 1976 को गाजीपुर कस्बे के जैतापुर मुहल्ले में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाजीपुर में हुई, लेकिन उन्होंने उच्च अध्ययन के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहां उन्होंने बीए, एमए और एलएलबी की डिग्री हासिल की। वीरेंद्र कुमार यादव ने अपनी पीएचडी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा (Awadhesh Pratap Singh University, Rewa) से की है। उनके पिता स्वर्गीय कैलाश यादव (Kailash Yadav ) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार (Akhilesh Yadav Government) में कैबिनेट मंत्री थे।

राजनीतिक कैरियर

डॉ.यादव अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही राजनीति में सक्रिय हो गए। अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हें राजनीति में जल्दी सफलता मिली। वे वर्ष 2005 में गाजीपुर सदर के ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे। वे 2016 में गाजीपुर की जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में चुने गए। हालांकि, उन्हें 2017 में जंगीपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने जाने के बाद ही बड़ी सफलता मिली।

पढ़ें :- हमें यकीन है हम बहुमत हासिल करने जा रहे...संजय राउत ने महाविकास अघाडी के जीत का किया दावा

ये है पूरा सफरनामा
नाम –डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार यादव
निर्वाचन क्षेत्र – 376, जंगीपुर
जिला – गाज़ीपुर
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व. कैलाश यादव (पूर्व मंत्री)
जन्‍म तिथि –01 अप्रैल, 1981
जन्‍म स्थान- जैतपुरा, गाजीपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (अहीर)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड, एमएड, पीएचडी
विवाह तिथि- 31 मई, 2005
पत्‍नी का नाम- विभा यादव
सन्तान- एक पुत्र, तीन पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम व पोस्ट-जैतपुरा, जनपद- गाजीपुर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Advertisement