Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे व 100x जूम वाला Vivo T4 Ultra भारत में जल्द लॉन्च होगा, कंपनी ने किया कंफर्म

पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे व 100x जूम वाला Vivo T4 Ultra भारत में जल्द लॉन्च होगा, कंपनी ने किया कंफर्म

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo T4 Ultra Smartphone India Launch officially teased: वीवो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इसको फ्लिपकार्ट, वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और आस-पास के स्टोर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यह डिवाइस पहले ही ब्लूटूथ एसआईजी, बीआईएस और गीकबेंच डेटाबेस पर दिखा था, जिसके बाद इसे देश में पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

Vivo T4 Ultra को लेकर जारी किए गए टीज़र वीडियो से पता चलता है कि स्मार्टफोन ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। रियर पैनल में तीन कैमरा सेंसर और सेंसर के नीचे एक रिंग लाइट है। यह घुमावदार किनारों के साथ आता है। कैमरा मॉड्यूल पर 100X TELE LENS छपा हुआ है। कहा जा रहा है कि डिवाइस फ्लैगशिप-लेवल ज़ूम क्षमता के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जो 2GHz पर क्लॉक किए गए चार कोर, 2.85GHz पर क्लॉक किए गए तीन कोर और 3.40GHz पर क्लॉक किए गए एक कोर के साथ आता है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

माना जा रहा है कि Vivo T4 Ultra में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400e या डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट हो सकता है। चिपसेट को माली G720 इम्मोर्टलिस MC12 GPU के साथ जोड़े जाने का पता चला है। स्मार्टफोन Android 15 OS पर चलेगा और 8GB रैम विकल्प के साथ आएगा। पिछली ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग ने सुझाव दिया था कि स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है।

Advertisement