Vivo Y400 Pro launch soon in India: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने कंफर्म कर दिया है कि Vivo Y400 Pro को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इससे पहले अपकमिंग डिवाइस को अमेज़न पर लिस्ट किया गया था, जहां कई प्रमुख डिटेल्स का खुलासा हुआ था। हालांकि, बाद में लिस्टिंग को हटा दिया गया था। अब ब्रांड ने टीजर वीडियो जारी कर नए वीवो फोन को भारत में जल्द पेश करने की जानकारी दी है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
वीवो की ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए टीजर वीडियो में आगामी डिवाइस की एक छोटी सी झलक देखने को मिलती है, जिससे फोन के सफेद रंग के वेरिएंट का खुलासा हुआ है। रियर डिज़ाइन वैसा ही है जैसा कि पहले अमेज़न लिस्टिंग में बताया गया था। इससे पहले अमेज़न लिस्टिंग में पता चला था कि Vivo Y400 Pro में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, यह डाइमेंशन 7300 SoC द्वारा संचालित होगा, और 90W फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक करेगा।
For those who don’t just dream—but dare, do, and dominate.
This is for the ones who chase their dreams The all new vivo Y400 Pro – Coming soon#vivoY400Pro #vivoYseries #ItsMyStyle #DreamChaser pic.twitter.com/4tGk4vKdkJ
— vivo India (@Vivo_India) June 13, 2025
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y400 Pro में 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम का सिंगल मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन शामिल था, हालांकि पिछली रिपोर्ट ने सुझाव दिया था कि स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ भी आ सकता है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2MP सहायक सेंसर शामिल है, जबकि सामने की तरफ सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है। यह फेस्टिव गोल्ड कलर में भी आ सकता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले हो सकता है।
उम्मीद है कि वीवो जल्द ही Vivo Y400 Pro की लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगा और इस आगामी डिवाइस के कुछ और फीचर्स को भी टीज़ करेगा।