पढ़ें :- Tata Motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन गाड़ियों पर 85 हजार रुपये तक की छूट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल
टाइगुन : 11.80 लाख रुपये
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जो टॉपलाइन 1.0-लीटर Automatic Variants के लिए है।
इसके बाद टाइगुन GT 1.5-लीटर मैनुअल और DSG वेरिएंट पर 2.44 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
GT लाइन ट्रिम पर 1.3 लाख रुपये तक, हाईलाइन पर 1.12 लाख रुपये तक और Base Comfortline trim पर 80,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 11.80 लाख से शुरू हाेकर 19.83 लाख रुपये तक जाती है।
वर्टस कीमत: 11.56 लाख
कार निर्माता Volkswagen Virtus के 1.0-लीटर टॉपलाइन Automatic Variants पर सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये की छूट मिल रही है।
इसके बाद GT प्लस 1.5-लीटर TSI DSG क्रोम ट्रिम पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
इसके अलावा कम्फर्टलाइन 1.0-लीटर TSI— Manual Variants 1 लाख रुपये तक की बचत के साथ आ रही है। इस गाड़ी की कीमत 11.56 लाख से 19.40 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।