Auto News- Volvo Electric Car : भारत में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां काफी तेजी से देश में इलेक्ट्रिक कारों को ग्राहकों के लिए पेश कर रही है। वॉल्वो कार इंडिया ने पिछले साल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज (XC40 Recharge) को लॉन्च कर चुका है। वॉल्वो कार इंडिया (Volvo car India) ने बीते बुधवार को अपनी बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज (Bron Electric SUV C40 Recharge) को भारत में अनावरण कर दिया। वोल्वो कार इंडिया कंपनी के तरफ से यह इनकी दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। आने वाले सितंबर से आटों कंपनी इस कार की डिलीवरी शुरू कर देगी। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है।
पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर
सौ फीसदी लेदर फ्री इंटीरियर
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के Electric SUV C40 Recharge को एक बार चार्ज करने पर यह करीब 530 किलोमीटर की सीमा तक जा सकता है। वही गाड़ी के इंटीरियर और डिजाइन की बात करें तो इस मॉडल के अंदर कंपनी ने 100 फ़ीसदी लेदर फ्री इंटीरियर का डिजाइन किया है। इसे कंपैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म (Compact Modular Architecture Platform) पर बनाया गया है। साथ ही इस एसयूवी को स्टाइलिश क्रॉसओवर डिजाइन (stylish crossover design) के साथ दिया गया है।
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बढ़ेगा कंपटीशन
माना जा रहा है कि वोल्वो कार इंडिया कंपनी अपने वॉल्वो सी40 रिचार्ज के जरिए लग्जरी इलेक्ट्रिक कर सेगमेंट बाजार में दूसरी कंपनियों के लिए कंपटीशन को बढ़ा दिया है। कंपनी के पास पहले से ही XC40 रिचार्ज जैसा इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। इस प्रकार देखा जाए तो वोल्वो कार इंडिया के पास बेहतरीन दो इलेक्ट्रिक कार का लाइन अप है।