Voter ID Apply Online : भारत में आज यानी गुरुवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने और वोट डालने के लिए प्रेरित करना है और इसकी शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 2011 में हुई थी। साल 1950 में 25 जनवरी को ही भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी, इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का फैसला लिया गया।
पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
बता दें कि प्रत्येक वयस्क भारतीय (18 साल ज्यादा उम्र) के पास वोटर आईडी कार्ड होना बेहद जरूरी है। अगर आपका या आपके परिवार का कोई सदस्य, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो हम इसको घर बैठे अप्लाई करने का तरीका बताने वाले हैं।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने का तरीका
-सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप से https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
-फिरफोन नंबर की मदद से अपनी आईडी बनाएं और आईडी से ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
-लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर नए मतदाता के रूप में पंजीकृत करें- फॉर्म 6 भरें के पर ऑप्शन क्लिक करें।
-इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमें नाम, एड्रेस भरना होगा। अपनी फोटो अपलोड करें और अपने घर के किसी मेंबर का वोटर कार्ड नंबर डालें।
-फिर एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड अपलोड करें।
-सभी जानकारी भरने के बाद दोबारा चेक करके सबमिट करें।
-इसके बाद एक एप्लिकेशन आईडी मिलेगी उसे संभालकर रखना।
पढ़ें :- रैपिडो ड्राइवर लड़की को बोला भिखारी की औलाद, कहा- राइड कैंसिल कर दो, वरना खड़े-खड़े पे.. दूंगा
-अगर अंग्रेजी से दिक्कत हो रही है तो वेबसाइट की भाषा हिंदी कर सकते हैं। राइट साइड में सबसे ऊपर कोने में भाषा बदलने का ऑप्शन है।
एक हफ्ते बाद चेक करें
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के करीब 1 हफ्ते बाद https://voters.eci.gov.in/ साइट पर जाकर अपने एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। वोटर कार्ड बन जाने के बाद इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। हालांकि, कुछ दिनों बाद घर पर भी वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाएगा।