Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Warren Buffett is the richest person: वॉरेन बफेट ने दान में दिया 51 हजार करोड़ रुपये, क्या है मामला जाने पूरी बात

Warren Buffett is the richest person: वॉरेन बफेट ने दान में दिया 51 हजार करोड़ रुपये, क्या है मामला जाने पूरी बात

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। दोस्तों आप को अजीब लगेगा ये सुन कर कि 94 साल के वॉरेन बफेट ने 51 हजार करोड़ रुपये दान में दे ​देदिया। बता दें कि वॉरेन बफेट दुनिया के 5वें सबसे Rich व्यक्ति माने जाते हैं।  वॉरेन बफेट ने गेट्स फाउंडेशन और चार फैमिली चैरिटी को बर्कशायर हैथवे को 6 बिलियन डॉलर शेयर लगभग 600 करोड़ डॉलर दान किए। इसकी कीमत करीब 51291 करोड़ रुपये है आकी गई है। रिपोर्ट के अनुसार दान करने के बाद वॉरेन बफेट दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट से हट कर 6वें नंबर पर आ गए हैं।

पढ़ें :- रैपिड-ट्रेन में रोमांस करने वाले छात्र-छात्रा की हुई सगाई , शादी का मुहूर्त शुरू होते ही वैवाहिक बंधन में बंध जाएगा जोड़ा

वॉरेन बफेट के पास अभी भी बर्कशायर के 13.8% शेयर हैं। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, शुक्रवार के दान से पहले उनकी 152 बिलियन की कुल संपत्ति ने उन्हें दुनिया का पांचवां सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया। दान के बाद बफेट छठे स्थान पर पहुंच गए।

वॉरने बफेट ने गेट्स फाउंडेशन को 9.43 मिलियन शेयर, सुजैन थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को 943,384 शेयर। और अपने बच्चों हॉवर्ड, सूजी और पीटर द्वारा संचालित तीन चैरिटी संस्थाओं हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन, शेरवुड फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन में से प्रत्येक को 660,366 शेयर दान किए हैं। बताते चले कि वॉरेन बफेट को 2006 से दान करने की आदत पड़ी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार वॉरेन बफेट 20 सालो से दान करते आ रहे हैं। 2025 में किया गया यह दान अब तक में सबसे बड़ा दान है।

Advertisement