सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ बच्चे पानी से भरी हौदियां में नहाते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
जहां सोमवार को प्रार्थना सभा चल रही थी इसी दौरान शिक्षकों ने बच्चों से पूछा कौन कौन नहाकर नहीं आया है। जिसके जवाब में कुछ बच्चों ने अपने अपने हाथ खड़े कर नहा कर न आने का जवाब दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बच्चे पहले भी नहाकर नही आए थे।
#ViralVideos बरेली के स्कूल में नहाकर न आने पर प्रिंसिपल ने बच्चों को स्कूल में ही नहलाया pic.twitter.com/qExJCiEGYC
— princy sahu (@princysahujst7) December 19, 2023
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
जब बच्चों से पूछा गया कि क्यों नहा कर नहीं आये हो तो बच्चों ने बताया कि ठंड बहुत है इसलिए नहीं नहाया। इसके बाद छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए और मन से ठंड का डर निकालने के लिए प्रिंसिपल ने उन्हें पंपिंग सेट के टैंक में डुबकी लगवाकर नहलवाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रणविजय सिंह यादव अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए छात्रों को कॉलेज परिसर में ही लगे पंपिंग सेट के पास ले गए और फिर उन्हें नहलाया।
इस दौरान प्रधानाचार्य रणविजय सिंह यादव ने छात्रों का नहाते हुए वीडियो बना कर वायरल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चों को स्कूल में नहलाया गया ताकि बच्चों के अंदर से ठंड का डर निकाला जा सके और बच्चे डेली स्कूल नहाकर आये। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।