Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Watch : ‘पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचा तो मुझे बंद कर दिया कमरे में’, राहुल गांधी के साथ सत्यपाल मलिक का सनसनीखेज  इंटरव्यू

Watch : ‘पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचा तो मुझे बंद कर दिया कमरे में’, राहुल गांधी के साथ सत्यपाल मलिक का सनसनीखेज  इंटरव्यू

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिए एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की मोदी सरकार (Modi Government)  की पोलपट्टी खोलने की कोशिश की है। इस इंटरव्यू के वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मलिक कई मसलों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कई जगह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सावाल कर रहे हैं तो कई जगह मलिक देश की हालत और मोदी सरकार (Modi Government) पर तीखा हमला करते दिख रहे हैं।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

इस बातचीत का वायरल वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  लोकतंत्र ,संसद और संविधान से लेकर गांधी और गोडसे की बात करते दिख रहे हैं। सत्यपाल मलिक अपने उसी अंदाज में इसका जवाब भी दे रहे हैं। माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव के दौरान सामने आया यह वीडियो बीजेपी को असहज कर सकता है, क्योंकि मलिक फिर से उन्ही बातों को जोरदार तरीके से दोहरा रहे जो वे पहले कह चुके हैं।

राहुल गांधी ने लिखा ‘क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा?’

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वीडियो के बारे में जानकारी खुद अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। करीब आधे घंटे इस वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik)  कई मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने लिखा कि क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा? पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik)  जी के साथ दिलचस्प चर्चा!

सत्यपाल मलिक कह रहे हैं कि पीएम मोदी और उनकी टीम चाहे जो भी कर ले, लेकिन ये अब सत्ता में लौट नहीं सकते। मलिक ने कहा कि पुलवामा हमला इन लोगों ने ही कराया है और इसका राजनीतिक लाभ भी उठाया है। ये घटना सरकार की लापरवाही से ही हुई है। उन्होंने जोर देते कहा कि हम जो कर सकते थे वही किया। हमने इसकी जानकारी सबको दी। पुलवामा हमला से पहले भी हमने सरकार को सतर्क किया था लेकिन इन लोगों ने कुछ नहीं किया। पुलवामा में जो भी हुआ है वह सब इन लोगों ने ही कराया है। मलिक ने कहा कि वे जनता से कहते आ रहे हैं कि जब भी वोट देने जाओ तो पुलवामा को याद रखो।

पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!

पुलवामा हमले पर मोदी ने चुप रहने को कहा

मलिक के इस बयान के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि जब पुलवामा के शहीद एयरपोर्ट पहुंचे थे तो वे भी वहां गये थे। लेकिन वहां के सुरक्षाकर्मियों में मुझे कमरे में बंद कर दिया था। कहा गया कि पीएम मोदी (PM Modi)  यहां आ रहे हैं। राहुल ने कहा कि जो दृश्य था उससे यह लग रहा था जैसे कोई शो का आयोजन किया जा रहा है। बातचीत में मलिक ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निजी हमला करते हुए कहा कि जिस समय यह घटना घटी थी तब प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) कॉर्बेट पार्क (Corbett Park) में शूटिंग कर रहे थे। मैंने उनके बात करने की पूरी कोशिश की लेकिन बातचीत नहीं हुआ।

इसके बाद पांच से छह बजे फोन आया तो हमने कहा कि हमारी लापरवाही से इतने लोग मारे गए। हमारे जवान शहीद हो गए। पीएम मोदी (PM Modi)  ने तब कहा था कि आप रहिये। इसके बाद एस्ट्राइक की खबरे प्रचारित की गई और जनता में वाहवाही की गई। मलिक ने कहा कि सीआरपीएफ (CRPF) की गाड़ी से जो गाड़ी टकराई थी। वह करीब 10  दिनों से सड़क पार घूम रही थी । उसकी जांच भी नहीं की गई। मलिक ने कहा कि मेरे आँखों के सामने सब कुछ हुआ। पीएम बार -बार यही कहते थे कि तुम चुप रहो। दरसअल ये लोग इस घटना का चुनावी इस्तेमाल करना चाहते थे।

जम्मू कश्मीर में तुरंत चुनाव की जरूरत

बातचीत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  पूछ रहे हैं कि जब आप कश्मीर के गवर्नर थे वहां की समस्या के बारे में क्या राय है? मालिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आप फ़ौज से कुछ नहीं कर सकते लेकिन वहां के लोगों में विश्वास पैदा करके हर समस्या का निदान कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर को तुरंत राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। धारा 370 हटाने से ज्यादा दुखद राज्य का दर्जा ख़त्म करना था। इसे तुरंत राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। वहां के लोग इससे खुश नहीं है। वहां तुरंत चुनाव कराने की जरूरत है।

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना

बातचीत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   आगे कहते हैं कि अभी दो विचारधारा की लड़ाई है। एक गांधी वादी विचारधारा है जबकि एक आरएसएस की विचारधारा है। आप की क्या राय है ? मलिक कहते हैं कि यह देश तभी आगे बढ़ेगा जब लिबरल हिंदुइज्म के रास्ते चलेगा। यही गांधी का विजन था। वे देश को जानते थे और गांव को भी समझते थे। अगर गांधी के रस्ते पर देश नहीं चला तो यह देश टुकड़ों में बंट जायेगा।

सभी बातों को इवेंट बनाते हैं ते लोग

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   ने कहा जब भी कोई सवाल पूछा जाता है तो ये लोग कुछ न कुछ निकाल लेते हैं। मैंने अडानी पर चर्चा की तो इन लोगों ने हमें सदन से बाहर कर दिया। कई तरह के इल्जाम भी लगाए। हमने गठबंधन किया तो इंडिया बनाम भारत की बात करने लगे। अंत में ये लोग महिला आरक्षण लेकर आए गए और वेः दस साल बाद लागू करेंगे। इसके बाद मलिक ने कहा ये लोग सभी बातो को इवेंट बना देते हैं। और उसका लाभ उठाते हैं। महिला आरक्षण बिल के साथ भी यही किया है। इनके पास चर्चा को भटकाने का अच्छा उपाय है। ये सबकुछ जानते हैं। मलिक और राहुल की बातचीत में कई और विषयों की चर्चा है। किसान और मजदूरों पर भी चर्चा की गई है।

पांच विमानों की थी मांग

इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik)   ने पुलवामा हमले के कारण भी बताए। उन्होंने कहा कि CRPF की ओर से पांच विमानों के लिए आग्रह किया गया था, लेकिन चार महीनों तक उनका आवेदन गृह मंत्रालय में पड़ा रहा, जिसे बाद में अस्वीकार कर दिया गया।

जवानों के सड़क से जाने का फैसला गलत

मलिक ने बताया कि अगर उनसे विमानों के लिए कहा गया होता तो मैं तुरंत ही इंतजाम कर सकता था। मैंने बर्फ में फंसे छात्रों को विमान उपलब्ध कराया था। दिल्ली में किराए पर विमान आसानी के साथ उपलब्ध होते हैं। मलिक बताते हैं कि आवेदन अस्वीकार होने के बाद जवानों ने सड़क से जाने का फैसला किया, जिसे पहले से ही असुरक्षित माना जा रहा था।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

वादा निभाने में सरकार विफल

अदाणी के मुद्दे पर बोलते हुए सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik)   ने कहा कि सरकार एमएसपी (MSP) पर अपना वादा निभाने में विफल रही क्योंकि अदाणी ने बड़े-बड़े गोदाम बनाए हैं। औने-पौने दाम पर फसलें खरीदीं, अगले साल उनकी कीमतें बढ़ेंगी और वह उन्हें बेचेंगे। अगर एमएसपी (MSP) लागू होता है, तो किसान अपने उत्पाद सस्ती दर पर नहीं बेचेंगे।

मणिपुर में सरकार का नियंत्रण नहीं

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   और सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik)   के बीच मणिपुर की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई। सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik)   ने कहा कि सरकार का मणिपुर में कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह सब अब सिर्फ छह महीने के लिए है। मैं लिखित में दे सकता हूं। वे सत्ता में वापस नहीं आएंगे।

 

Advertisement