Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. फिल्म जगत में शोक की लहर इस फेमस साउथ एक्टर का हुआ हार्ट अटैक से निधन

फिल्म जगत में शोक की लहर इस फेमस साउथ एक्टर का हुआ हार्ट अटैक से निधन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

फिल्म जगत से बुरी खबर आ रही है। यहां साउथ के फेमस एक्टर नितिन गोपी (South’s famous actor Nitin Gopi) का शुक्रवार को निधन हो गया। नितिन गोपी को अपने घर में शुक्रवार की सुबह 39 साल की आयु में हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई।

पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी

इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली

नितिन गोपी (Nitin Gopi) ने अचानक सीने में तेज दर्द और बेचैनी होने के बारे में परिवार को बताया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों की लाख कोशिशों की बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली।

परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया

नितिन गोपी (Nitin Gopi) बेंगलुरू के इत्तमादु में है। शुक्रवार को उन्हे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। अचानक उन्होने सीने में दर्द की शिकायत की थी। फिर आनन फानन में परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें

इन फिल्मों से कमाया था नाम

नितिन गोपी (Nitin Gopi) ने केरला केसरी, मुंथिनंथा हेंदती, निशब्द और चिरबंधव्या नाम की फिल्मों में काम किया था।

Advertisement