Aparna Kanekar died: टीवी के मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया के सेट से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, डेली सोप की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा काणेकर का निधन हो चुका है। अभिनेत्री ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन से शो की पूरी कास्ट को गहरा सदमा लगा है।
पढ़ें :- Tamannaah Bhatia Photoshoot: तमन्ना भाटिया ने ऑल ब्लैक लुक में कराया हॉट फोटोशूट, क्लासी लुक देख फैंस हुए दीवाने
अपर्णा ने साथ निभाना साथिया में जानकी बा की अहम भूमिका निभाई थी। उनके किरदार को लोग बेहद पसंद करते थे। शो से उन्हें घर-घर से पहचान मिली। पूरी कास्ट के वे काफी करीब थीं। शो की दूसरी एक्ट्रेस लवली ससान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उनके निधन की जानकारी दी है।
अभिनेत्री लवली ससान ने अपर्णा काणेकर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मेरा दिल आज भारी है क्योंकि मुझे पता लगा है कि मेरी बहुत खास इंसान और एक सच्ची योद्धा का निधन हो गया है।
आप सबसे खूबसूरत और मजबूत शख्सियतों में से एक थीं। उन्होंने आगे कहा कि आपके साथ सेट पर इतना वक्त गुजारने और कनेक्शन बनाने का मौका मिला। ऐसे में मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरी प्यारी बा को शांति मिले। आप हमेशा याद आएंगी और आपकी लीगेसी हमेशा जिंदा रहेगी।
पढ़ें :- Singer Mika Singh ने बिपाशा बसु पर लगाया आरोप, कहा- इन वजह से 4 करोड़ का बजट 14 करोड़ का पहुंच गया