UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण यानी सातवें चरण के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कई चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?
उन्होंने कहा कि, बेरोजगारी, महंगाई, छुट्टा जानवर, बढ़ते पेट्रोल के दाम, घटते फसल के दाम… ये समस्याएं आईं तो क्या दरवाजा खटखटाकर पूछा कि तुम किस धर्म, किस जाति के हो? जब समस्याएं जाति-धर्म पूछकर नहीं आतीं तो समाधान करने वाले जाति-धर्म की बातें क्यों करते हैं? प्रियंका ने कहा कि, हमारे आपके पूर्वज इस देश के लिए शहीद हुए और हमें एक संविधान दिया। उसमें लिखा है कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की होती है।
"हम भाजपा-आरएसएस से पुश्तों से लड़ रहे हैं। ये जानते हैं कि सब झुक जायेंगे लेकिन कांग्रेस कभी नहीं झुकेगी।" #कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/nzhu8DTDq2
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 2, 2022
पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
नेता पांच साल के लिए उधार लेता है। लेकिन नेता ये भूल गए हैं क्योंकि आपने जाति-धर्म के नाम पर वोट देकर उनकी बुरी आदत डाल दी। अपना वोट एक ऐसी राजनीति को दीजिए जो आपके सामने धर्म और जाति के नाम पर नहीं, बल्कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की भलाई, महिला सशक्तिकरण के नाम पर वोट मांग रही है।
बेरोजगारी, महंगाई, छुट्टा जानवर, बढ़ते पेट्रोल के दाम, घटते फसल के दाम… ये समस्याएं आईं तो क्या दरवाजा खटखटाकर पूछा कि तुम किस धर्म, किस जाति के हो? जब समस्याएं जाति-धर्म पूछकर नहीं आतीं तो समाधान करने वाले जाति-धर्म की बातें क्यों करते हैं? #कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/GUQun8NKPR
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 2, 2022
उन्होंने कहा कि, बसपा, सपा, भाजपा ने बारी-बारी सरकार बनाई, आपको क्या मिला? मोदी जी तो कहते हैं कि सबसे बड़े प्रदेश की समस्या उन्हें मालूम ही नहीं है। इसके साथ ही उनहोंने कहा कि, हम भाजपा-आरएसएस से पुश्तों से लड़ रहे हैं। ये जानते हैं कि सब झुक जायेंगे लेकिन कांग्रेस कभी नहीं झुकेगी।