Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर हम निराश नहीं, लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं: अखिलेश यादव

इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर हम निराश नहीं, लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं: अखिलेश यादव

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर हम निराश नहीं हैं। लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि ‘सबका साथ विकास और सबका विकास’ हो रहा है।

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

उन्होंने आगे कहा कि ये एक लंबी लड़ाई है। अगर हमें बीजेपी जैसी पार्टी से लड़ना है तो हमें अनुशासन के साथ उनका सामना करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में परिणाम अलग होंगे। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कहा मध्य प्रदेश परिस्थियां अलग थीं, वहीं बात नहीं बन पाई। लोकसभा चुनाव में क्या होता है ये आने वाला वक्त बताएगा?

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों बात करते हुए बताया कि हम चुनावी मैदान में ‘हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार’ के नारे के साथ उतरेंगे। रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि बेरोजगारी का मुद्दा आज भी पहले की तरह गंभीर है। बीजेपी रोजगार बांटने का नाटक कर रही है। जिन लोगों को नौकरी दी जा रही उनके बारे में एक बार पता कर लीजिए सच्चाई सामने आ जाएगी। दिल्ली वाले लोग चुनाव में आने वाले हैं क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? नौकरी रोजगार मिल गया? मुझे उम्मीद है देश का नौजवान यह नारा देगा कि ‘घर-घर बेरोजगार, कब मिलेगा रोजगार।’

वाराणसी दौरे के दौरान अखिलेश ने नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते कहा कि आप बीजेपी की सरकार को हटाओ अग्निवीर की व्यवस्था को भी हटाने का हम लोग काम करेंगे। यह आधी अधूरी नौकरियां जो चार साल की दी जा रही है, इससे हमारे देश की सुरक्षा नहीं हो सकती। सुरक्षा तभी मिलेगी जब अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म होगी। बीजेपी वालों ने भारत माता की जय बोल-बोल करके अग्निवीर व्यवस्था लागू कर दी।

पढ़ें :- चुनाव नियम में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- एकतरफा संशोधन की नहीं दी जा सकती अनुमति
Advertisement