प्रयागराज। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janam Bhumi) पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) के बाद अब मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janam Bhumi) को लेकर बहस तेज हो गई है। इसको लेकर द्वारका शारदा पीठाधीश्वर (Dwarka Sharda Peethadhishwar) जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ( Jagadguru Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- मिनी गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले के लिए सजा चौक बाजार, आस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati) ने मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janam Bhumi) के संबंध में हमारे सारे शास्त्रीय प्रमाण हैं। वहां की शिल्प, मंदिर का फाउंडेशन, ऊपर लगे पत्थर, दरवाजा और सीढ़ियों में हिंदू धर्म शास्त्रों की शिल्प व वास्तुकला विद्यमान है।
यह श्रीकृष्ण का अवतार स्थल है
जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati) ने कहा कि इसके आधार पर वह परमात्मा श्रीकृष्ण भगवान का अवतार स्थल है। वह हिंदुओं को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस जगह पर श्रीकृष्ण के साक्ष्य प्राचीन काल से ही मौजूद हैं।
कोर्ट पहुंच गया है मामला
पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव
बता दें कि मामला अभी न्यायालय में है। कोर्ट दोनों पक्ष को सुनकर साक्ष्य देखेगा। पुरातत्व विभाग (Archeology Department) का पक्ष लिया जाएगा। इससे सत्यता स्वत: सामने आएगा। इसको लेकर कोर्ट में एएसआई (ASI) जांच की मांग की गुहार लगाई गई है।
सदानंद सरस्वती ने यूसीसी का किया स्वागत
जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती (Jagadguru Shankaracharya Swami Sadanand Saraswati) ने उत्तराखंड सरकार द्वारा विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक (UCC) पेश करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इसे देशभर में लागू होना चाहिए।