Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा…मुख्तार के परिवार से मिलने के बाद बोले अखिलेश यादव

हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा…मुख्तार के परिवार से मिलने के बाद बोले अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर पहुंचे, जहां पर मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अफजाल अंसारी समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। वहीं, इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बातचीत की और सरकार पर निशाना साधा।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि, जो व्यक्ति इतने वर्षों जेल में रहा हो उसके बाद भी जनता जिता रही हो, इसका मतलब उस व्यक्ति ने जनता के बीच में रहकर उसका दु:ख दर्द बांटा है। उन्होंने आगे कहा, मुख्तार अंसारी ने खुद कहा कि उसको ज़हर दिया जा रहा है और वही बात सामने आई। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से इंस्टीट्यूशंस पर भरोसा कम हुआ है।

मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, मुख्तार अंसारी के दादा नाना का योगदान क्या देश की आजादी में नहीं रहा? क्या प्रशासन और सरकार भेदभाव नहीं कर रही? क्या हम आप ये स्वीकार कर लेंगे कि नेचुरल डेथ थी? इंस्टीट्यूशंस खत्म हो रहे हैं, हम किस पर भरोसा करें? पुलिस से बात करें पुलिस न्याय नहीं दे रही, अधिकारी न्याय नहीं दे रहे है। यह आखिरी चुनाव है डेमोक्रेसी का, अपने वोट से बचा लो।

 

Advertisement