Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट रायबरेली और अमेठी इन दिनों चर्चाओं में है। दरअसल, कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार यहां से नहीं उतारा है, जिसके कारण तरह-तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं। कहा जा रहा है कि, इन सीटों पर कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकते हैं। अब पार्टी के नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ें। साथ ही कहा कि, आज शाम तक इसका औपचारिक एलान भी हो जाएगा।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
दरअसल, जयराम रमेश ने अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि, CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है। बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कौन हमारे उम्मीदवार हैं, इसको लेकर आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी। साथ ही कहा कि, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ें।