Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हम वहीं करेंगे जा भारत के हित में होगा— प्रधानमंत्री, देश को अपने आर्थिक हित के लिए रहना होगा सचेत

हम वहीं करेंगे जा भारत के हित में होगा— प्रधानमंत्री, देश को अपने आर्थिक हित के लिए रहना होगा सचेत

By Satish Singh 
Updated Date

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51वीं बार वाराणसी पहुंचे है। इस बार उन्होने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घेरा है। प्रधानमंत्री ने बोला की हम वहीं करेंगे जो देश हित में होगा। सभी देशवाशियों को आर्थिक हित के लिए सचेत रहना होगा, यह बात प्रधानमंत्री ने वाराणसी में तब कही जब अमेरिका भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है। वाराणसी दौड़े के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 565 करोड़ की लागत से पूर्ण शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए कहा।
वाराणसी में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है। भारत को भी अपने आर्थिक हितो के प्रति सचेत रहना है। प्रधानमंत्री ने कहा की वैश्विक अर्थवस्थता को माहौल है। सभी देश अपने—अपने हितो के बारे में सोच रहे है और अपनी अर्थव्यवस्थाता कैसे मजबूत की जाए इसके बारे में सोच रहे है। भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्थाता बनने जा रहे है। इसलिए हमे और सजग रहना है। तीसरे अर्थव्यवस्थाता बनने के देश में सभी का एकजुट होना जरूरी है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

स्वदेशी उत्पाद ही खरीदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत तीसरी अर्थव्यवस्थाता जल्द ही बनेगा। इसके लिए सभी को देश में बना सामान का ही उपयोग करे। देश को लोकल के लिए वोकल बनना पड़ेगा। विदेश से आने वाले सामानों को हमें निकारना होगा।

ब्रह्मोस के नाम से उड़ जाती है पाकिस्तान की नींद

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये नया भारत है, जो भोले नाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के लिए काल भैरव भी बन जाता है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दूनिया ने देखी। हमारी स्वदेशी मिसाइलों, हमारे ड्रोन और हमारी ब्रह्मोस ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार किया है। ब्रह्मोस के नाम से तो पाकिस्तान को नींद भी नहीं आती है।’

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर
Advertisement