भोपाल: उत्तर भारत में मौसम करवट बदल रहा है। मौसम विभाग (weather department) का कहना है आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का दबाव बन रहा है। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है इस चक्रवाती तूफान का नाम जवाद (name of cyclonic storm Jawad) है और इसका असर उड़ीसा, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) , मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), महाराष्ट्र पर पड़ेगा (Maharashtra), जबकि दिल्ली एनसीआर (while Delhi NCR), हरियाणा, पंजाब भी प्रभावित हो सकते हैं।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
आपको बता दें इस तूफान की वजह से अचानक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है। मिली जानकारी के तहत इस तूफ़ान की तीव्रता काफी अधिक होगी और इससे पेड़ और जर्जर मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी है।
24 घंटे में भारी बारिश की आशंका
आप सभी जानते ही होंगे कि उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून का समापन हो रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। हाल ही में भारतीय मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है 11 और 12 अक्तूबर को जोरदार बारिश होने के आसार हैं।
इसी के साथ यह भी कहा गया है कि 12 अक्टूबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, केरल, ओडिशा और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बादल बरसने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है।