Wedding Bell : टीवी अभिनेत्री श्रीजिता डे (Sreejita Dey) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। बिग बॉस 16 कंटेस्टैंट जल्द ही विवाह रचाने जा रही है। बीते कई सालों से एक्ट्रेस अपने जर्मनी बेस्ड मंगेतर माइकल ब्लोम पेप के साथ रिलेशनशिप में बने हुए है।
पढ़ें :- एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने Instagram फॉलोअर्स मामले में PM मोदी को किया पीछे
इसी के साथ अब श्रीजिता ने खुद ही अपनी शादी की डेट अनाउंस भी कर दिया है। इस दिन शादी करेंगी श्रीजिता डे: खबरों का कहना है कि श्रीजिता डे अपनी शादी के लिए बहुत उत्साहित है।
अभिनेत्री ने कहा है कि उनकी शादी के लिए गाउन भी रेडी हो गया है और वह इसी वर्ष 1 जुलाई को शादी करने वाली है। इससे पहले श्रीजिता ने यह भी बताया था कि उनकी शादी पहले जर्मनी के तौर तरीकों से हैम्बर्ग में होने वाली है। जिसके बाद वह बंगाली रिति-रिवाजों के हिसाब से गोवा में शादी करेंगी।