Wedding Video: दूल्हा -दुल्हन के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा – दुल्हन वरमाला के समय स्टेज पर खड़े हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पहले दूल्हा दुल्हन को मिठाई खिला रहा है और दुल्हन खाने से इनकार कर रही है। दूल्हा कहता है खाओ न, लेकिन दुल्हन मिठाई नहीं खाती है। तब दूल्हा चिल्ला कर कहता है अरे खाओ न, फिर दुल्हन को जबरदस्ती मिठाई खिलाने लगता है। दुल्हन रोते हुए मिठाई खा लेती है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
Wedding gone Wrong
pic.twitter.com/cx2NohrKbz — Tarek Fatah (@TarekFatah) October 6, 2022
लेकिन अब दुल्हन की बारी आती है और वह भी दूल्हे को मिठाई खिलाने लगती है। तब दूल्हा खाने से इनकार करता है। वहां खड़े कुछ लोग दूल्हे को कहते हैं, खा लो न । तब दूल्हा कहता है, अरे फोटो खिंच न, अपना काम कर न, लेकिन तभी दुल्हन अपना बदला ले लेती है। वह दूल्हे को जबरदस्ती मिठाई खिलाने लगती है और उसके मुंह में मिठाई ठूस देती है। तभी दूल्हा दूल्हन को थप्पड़ लगा देता है और दूल्हन भी कहा पीछे रहने वाली, वह भी पलट कर थप्पड़ लगा देती है। देखते देखते स्टेज लड़ाई का अखाड़ा बन जाता है।दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगते हैं।
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
इस वीडियो को पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह (Pakistani writer Tariq Fateh) ने शेयर किया है। हालांकि यह भारतीय शादी की वीडियो है। इस वीडियो पर काफी सारे कमेंट आए हैं। वीडियो मे दूल्हा- दुल्हन की फाइट देख कर लोगों की हंसी नहीं रूक रही है।