Wedding Video: शादी ब्याह का वीडियो (Wedding Video) आए दिन वायरल होते रहतें हैं। ये बात भी सच है कि अगर शादी के मौके पर अगर दोस्त की मस्ती या हंसी-मजाक ना दिखे तो माहौल थोड़ा फीका-फीका लगता है।
पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?
अक्सर देखा जाता है शादियों में दूल्हे के दोस्त दूल्हे का मजाक न बनाए तो शादी में मजा नहीं आता। दरअसल, हाल ही में एक शादी का वीडियो (Wedding Video) वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे को चेतावनी ही दे डाली।
आपको बता दें, शादी से पहले दूल्हे के दोस्तों ने दी ऐसी चेतावनी इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपने परिवार के साथ पैदल चल रहा होता है और तभी उसके दो दोस्त अगल-बगल साथ में चल रहे होते हैं।
पैदल चलते वक्त दूल्हे के दोनों दोस्त गाना गाते हुए समझाते हैं कि शादी के बाद तू रोएगा, पछताएगा। हालांकि, यह बात पंजाबी सिंगर प्रभ गिल का मशहूर सॉन्ग ‘तू रोएगा, पछताएगा…’ गाते हुए समझाते हैं। दूल्हा पहले तो कैमरे की तरफ देखकर समझने की कोशिश करता है, लेकिन जब यह लिरिक्स सुनता है तो हैरान होकर सिर नीचे कर लेता है।