Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, 43 TMC नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, 43 TMC नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

By अनूप कुमार 
Updated Date

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज 43 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ममता बनर्जी के मंत्रियों को सोमवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सुबह 10.45 बजे थ्रोन हॉल में इन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राजभवन में कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो किया गया। कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। सबसे खास बात यह है कि सीएम ममता बनर्जी के कैबिनेट में पुराने और नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा को एक बार फिर से मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। अमित मित्रा इस बार खराब स्वास्थ्य के कारण चुनाव नहीं लड़े थे। ऐसे में उन्हें इस बार फिर मंत्री बनाकर ममता बनर्जी ने उनपर बहुत बड़ा भरोसा जताया है। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी मौजूद रहीं।

ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में आठ महिला मंत्रियों को भी शामिल किया है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और पूर्व IPS हुमायूं कबीर समेत कई नए चेहरों को जगह मिली है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जा सकता है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्य विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली।

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना
Advertisement