कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच उलुबेरिया में टीएमसी के एक नेता के घर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें और वीवीपैट स्लिप मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, इसको लेकर भापजा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
वहीं, चुनाव आयोग को जानकारी होने पर सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और ईवीएम मशीनों को मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हावड़ाा की उलुबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 ऑफिसर के तौर पर तैनात किए गए तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने रिश्तेदार के घर चले गए थे, जो टीएमसी के नेता भी हैं।
बताया जा रहा है कि रात में तपन टीएमसी नेता के घर सोए थे। वहीं, इसको लेकर अब भाजपा सवाल उठाने लगी है। उधर, चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेकर तपन सरकार को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है।