Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता के घर ईवीएम और वीवीपैड मिलने पर हंगामा, चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर को किया सस्पेंड

पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता के घर ईवीएम और वीवीपैड मिलने पर हंगामा, चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर को किया सस्पेंड

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच उलुबेरिया में टीएमसी के एक नेता के घर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें और वीवीपैट ​स्लिप मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, इसको लेकर भापजा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया है।

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

वहीं, चुनाव आयोग को जानकारी होने पर सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है और ईवीएम मशीनों को मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हावड़ाा की उलुबेरिया उत्तर सीट के सेक्टर 17 ऑफिसर के तौर पर तैनात किए गए तपन सरकार ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने रिश्तेदार के घर चले गए थे, जो टीएमसी के नेता भी हैं।

बताया जा रहा है कि रात में तपन टीएमसी नेता के घर सोए थे। वहीं, इसको लेकर अब भाजपा सवाल उठाने लगी है। उधर, चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेकर तपन सरकार को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है।

 

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'शोनार बांग्ला' का संकल्प करेगी पूरा, ये 'मोदी की गारंटी' है: सीएम योगी
Advertisement