Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल: चौथे चरण के मतदान के बीच कूचबिहार में हिंसा, फायरिंग में चार लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: चौथे चरण के मतदान के बीच कूचबिहार में हिंसा, फायरिंग में चार लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। भारी सुरक्षा के लिए मतदान जारी है। इस बीच बंगाल के कूचबिहार में हिंसा की खबर आ रही है। यहां पर टीएमसी और बीजेपी के समर्थकों के बीच ​झड़प हो गयी।

पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति

बताया जा रहा है कि हिंसा को बढ़ता देख केंद्रीय सुरक्षा बल ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद फायरिंग हुई। इस घटना में चार लोगों की जाान गयी है। वहीं, इस घटना के बाद वहां पर तनाव बढ़ गया है।

इसको देखते हुए वहां पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। वहीं, इस घटना को लेकर टीएमसी ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें चार लोग मारे गए। वहीं, इससे पहले कूचबिहार जिले में ही एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने शनिवार को पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
Advertisement