Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. West Bengal Voting LIVE : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर मारपीट; TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

West Bengal Voting LIVE : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर मारपीट; TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

By Abhimanyu 
Updated Date

West Bengal Cooch Behar Voting LIVE : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल सुबह से जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं। यहां पर सत्ताधारी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोगों पर हिंसा और मतदाताओं को डराने धमकाने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कूचबिहार के तूफानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ पर हिंसा की। तृणमूल एजेंट्स से मारपीट की गई है और कई घायल हैं। टीएमसी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हथियारों के साथ बूथ के सामने खड़े होकर मतदाताओं को डरा रहे हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बीच कूचबिहार के चांदमारी गांव में पथराव की घटना सामने आयी है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम गंगाल की तीन सीटों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी पर शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है। वहां कुल 56,26,108 मतदाता 37 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।

Advertisement