Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘रन बनाने के बावजूद मैं किसी टीम में नहीं हूं’, भावुक पोस्ट के जरिये धाकड़ बल्लेबाज ने संन्यास का किया ऐलान

‘रन बनाने के बावजूद मैं किसी टीम में नहीं हूं’, भावुक पोस्ट के जरिये धाकड़ बल्लेबाज ने संन्यास का किया ऐलान

By Abhimanyu 
Updated Date

Darren Bravo Retirement: किसी जमाने में क्रिकेट पर राज करने वाली वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) अपनी पुरानी पहचान वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण रहा वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई न कर पाना है। वेस्टइंडीज टीम की बुरी हालत की एक बड़ी वजह उसके खिलाड़ियों के साथ विवाद भी रहा है। वहीं, टीम के साथ चल रहे विवाद के चलते एक धाकड़ बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उस खिलाड़ी का नाम डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) है।

पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस

वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने का ऐलान किया है। डैरेन पिछले साल से नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने इसे सोचने के लिए काफी समय लिया है और सोचा है कि एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने के लिए मेरा अगला कदम क्या है। इस समय पर मेरे लिए यह आसान नहीं कि मैं उसी ऊर्जा, जुनून, प्रतिबद्धता और अनुशासन के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलूं।

डैरेन ब्रावो ने आगे लिखा, ‘अभी के समय में तीनों फॉर्मेट्स में अलग अलग खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। करीब 40-45 खिलाड़ी हैं। रन बनाने के बावजूद मैं किसी टीम में नहीं हूं।  मैंने हार नहीं मानी है। बस मैंने इससे हटने का फैसला किया है। सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

बता दें कि डैरेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच साल 2022 में भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था। आखिरी टी20 भी उन्होंने 2022 में खेला था और टेस्ट में आखिरी मैच उन्होंने 2020 में खेला था। हाल ही में उनको इंग्लैंड के खिलाफ घोषित हुई वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं मिला।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, पक्षकारों को नोटिस जारी

वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए डैरेन ने अब तक कुल 56 टेस्ट में 3538, 122 वनडे में 3109 और 26 टी20 मैच में 405 रन बनाए हैं। टेस्ट में वह 8 और वनडे में 4 शतक जड़ चुके हैं।  टेस्ट में उनके नाम एक दोहरा शतक भी है।

Advertisement