WFI Membership Suspended: एशियाई खेलों (Asian Games) से पहले भारत के कुश्ती फैंस के लिए एक बुरी खबर है, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है। यह भारत के कुश्ती खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
पढ़ें :- WFI : जूनियर पहलवानों के विरोध के बाद अंडर-15, अंडर-20 नेशनल चैंपियनशिप का एलान, जानें समिति ने क्या कहा?
दरअसल, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखा था। इस पत्र में चेतावनी दी गयी थी कि अगले 45 दिन (15 जुलाई तक ) भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं होगा तों यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग उसकी सदस्यता को सस्पेंड कर देगी। वहीं, खेल मंत्रालय ने बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद डबल्यूएफआई के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर ADHOC कमेटी बना दी थीं। नए चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।
नहीं हो पाये चुनाव
डबल्यूएफआई के चुनाव 11 जुलाई को चुनाव होने थे, लेकिन तब असम रेसलिंग एसोसिएशन ने अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया था। वहीं, एडहॉक कमेटी ने असम रेसलिंग एसोसिएशन को मान्यता दे दी थी। इसके बाद 12 अगस्त को चुनाव की तारीख तय की थी, लेकिन चुनाव से एक दिन पहले 11 अगस्त को हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने हरियाणा हाईकोर्ट चुनाव पर स्टे ले लिया। जिसकी वजह से चुनाव नहीं हो पाये।
पहलवानों के पास बचा एक ही रास्ता!
पढ़ें :- साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर फिर लगाया बड़ा आरोप, सरकार से सुरक्षा की गुहार, नई फेडरेशन से कोई शिकवा नहीं
भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को सस्पेंड हो से भारतीय पहलवानों का निकट भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने पर भी असर दिख सकता है। एशियाई खेलों भारत के खिलाड़ी कुश्ती में भाग लेने वाले हैं, ऐसे में बैन नहीं हटा तो टूर्नामेंट में भारतीय पहलवान यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के बैनर तले ही खेल पाएंगे।