Wrestling News: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW)-एशिया का ब्यूरो सदस्य चुना गया है। डब्ल्यूएफआई ने इसके बारे में जानकारी दीहै। यह चुनाव सोमवार को जॉर्डन के अम्मान में आयोजित UWW-एशिया महासभा के दौरान हुआ।
पढ़ें :- Viral video: लैंबोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को रौंदा, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है वीडियो
जानकारी के अनुसार, डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह (WFI President Sanjay Singh) ने 38 में से 22 वोट हासिल किए, जो एशियाई कुश्ती समुदाय के मजबूत समर्थन को दर्शाता है। इस प्रतिष्ठित पद पर उनका चुनाव भारतीय कुश्ती के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती मंच पर देश की उपस्थिति को और मजबूत किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संजय सिंह ने एक बयान में कहा, ‘यह सिर्फ़ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय कुश्ती के विकास और पहचान का प्रमाण है। मैं पूरे महाद्वीप में इस खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए यूडब्ल्यूडब्ल्यू-एशिया के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”