नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई (बुधवार) को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में हुआ। दिलीप कुमार पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे, एक महीने के अंदर उन्हें दो बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था और उनका जन्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले 1922 में पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। ट्रैजिडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने 1944 में ज्यार भाटा फिल्म के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
Indeed to Allah we belong and to Allah we shall return.
A huge loss for Yousuf Khan sahib's fans from KPK to Mumbai and across the globe. He lives on in our hearts. Deepest condolences to Saira Banu sahiba. #DilipKumar pic.twitter.com/T51NelBl6O— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 7, 2021
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
अफरीदी ने दिलीप कुमार के लिए लिखा, ‘जो अल्लाह के बंदे हैं, उन्हें अल्लाह के पास जाना ही होता है। खैबर पख्तूनख्वा से लेकर मुंबई तक, बल्कि पूरी दुनिया के यूसुफ खान के फैन्स के लिए यह बड़ा नुकसान है। वह हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे। सायरा बानो साहिबा के साथ हमारी सहानुभूति है।