नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ अपने मिशन की शुरुआत करेगी। इस दौरे पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सीनियर होने के नाते उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के कोच हैं। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस बीच, भुवनेश्वर ने टीम के कोच को लेकर के अपने विचार शेयर किए हैं।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
उन्होंने कहा है कि मैं उनके (राहुल द्रविड़) के खिलाफ खेल चुका हूं और जब मैं टीम में शामिल हुआ तो वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा थे। इसलिए मेरे पास उनके साथ ऐसी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन जब मैं नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) पहुंचा तो हमने कुछ बातें कीं। मैं उनके साथ काम करना चाहता था और मैं भाग्यशाली हूं कि वह अभी इस टीम के कोच हैं।