Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bollywood films : Dhurandharके 120 क्रू मेंबर्स की अब कैसी है हालत? सेट पर क्यों थी अस्पताल जाने की नौबत

Bollywood films : Dhurandharके 120 क्रू मेंबर्स की अब कैसी है हालत? सेट पर क्यों थी अस्पताल जाने की नौबत

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सुपरस्टार रणवीर सिंह आपने अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर घटना को लेकर सुखियों में बने हुए हैं। बता दें कि फिल्म के सेट पर काम कर रहे करीब 120 क्रू मेंबर्स की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद जांच में पता चला कि सभी क्रू मेंबर्स की तबियत फूड पॉइजनिंग की वजह से खराब हुई थी। अब फिल्म के सेट पर मिले खाने की जांच की जाएगी। आइए आपको डीटेल में बताती हूँ कि कब और क्या हुआ

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

कब हुई सेट पर घटना?

यह घटना तब हुई जब ‘धुरंधर’ की टीम लद्दाख के लेह जिले में 17 अगस्त फिल्म की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के बीच में ही क्रू मेंबर्स की तबियत खराब होने लगी। ज्यादातर मेंबर्स को पेट में दर्द, उल्टी और सिरदर्द होने लगा। इसके बाद सभी लोगों को लेह के एसएनएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, अस्पताल की मेडिकल चीफ ने बताया कि अचानक से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जिसकी वजह से सभी डॉक्टरों को इमरजेंसी में बुलाया गया।

फूड पॉइजनिंग का मामला

उन्होंने आगे बताया कि दिन के आखिर तक अस्पताल में इसी परेशानी से पीड़ित 120 मरीज भर्ती हो गए। मरीजों की समस्या को देखकर ये फूड पॉइजनिंग का मामला का लग रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर मरीजों की तबियत में अब काफी सुधार है, इनमें से कई मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं 5 मरीजों को अभी भी निगरानी में रखा गया है।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

सेट के खाने की होगी जांच

मेडिकल ऑफिसर ने पुष्टि की कि ये सभी मरीज एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए आई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आगे कहा कि यह घटना फिल्म के सेट पर हुई है। फिल्म के सेट पर सभी के लिए खाना मंगवाया गया था, जिसे खाने के बाद उन्हें दस्त और उल्टी शुरू हो गई। इसलिए खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

 

Advertisement