Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास रेनोवेशन मामले में सीबीआई करेगी जांच, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास रेनोवेशन मामले में सीबीआई करेगी जांच, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बंगले के रेनेवोशन के मामले में सीबीआई अपनी जांच करेगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब सीबीआई ने प्राथमिकी जांच दर्ज की है। इस मामले में आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आयी है।

पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता

उनकी तरफ से कहा गया है कि, पहले भी जांच में कुछ नहीं निकला था और इस बार भी जांच में कुछ भी नहीं मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि सीबीआई ने प्राथमिक जांच दर्ज करने के बाद दिल्ली सरकार से रेनोवेशन से संबंधित फाइलें भी मांगी हैं। आरोप है कि आवास के रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

बता दें कि, इसी साल मई में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई डायरेक्टर को चिट्ठी लिखकर इसकी जांच की मांग की थी। दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं। इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है।

Advertisement