Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. अगर आपका पति किसी ‘पराई औरत’ को करने लगे प्यार तो क्या करें

अगर आपका पति किसी ‘पराई औरत’ को करने लगे प्यार तो क्या करें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कहा जाता है कि औरत दुनिया की हर चीज शेयर कर सकती है पर अपने पति को नहीं….कोई भी औरत बर्दास्त नहीं कर सकती कि उसका पति किसी पराई औरत को पसंद करें। अगर आप का पति किसी और औरत को पराई औरत को पसंद करता है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए

पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं

परिस्थितियों को कैसे संभाले विशेषज्ञों के नजरिए से आज हम आपको बताते है। पति पत्नी का रिश्ता प्यार और साथ का होता है। ऐसे में अगर पति किसी और महिला को प्यार करने लगे तो खुद को संभालना मुश्किल होता है।ऐसे में सबसे पहला काम है कि अपने इमोशन को दबाएं नहीं।

इसे इग्नोर करने की बजाय स्वीकार कर लें। इस वजह से हो सकता है कि उदासी, गुस्सा और चिड़चिड़ापन अधिक हो। ऐसे में जस्टफाई न करें। हो सके तो थोड़ा समय सबसे अलग रहकर अपनी भावनाओं को संभालना होगा।

साथ ही अपने पति से खुलकर बात करें।अपनी भावनाओं के बारे में उन्हें शांति से बताएं। अपनी फीलिंग शेयर करें। रिश्ते को बचाने के लिए अपने परिवार की मदद लें। जो भी फैसला लें सोच विचार कर लें। जल्दबाजी और गु्स्से में आकर कोई फैसला न लें। अगर अलग होने के फैसला ले चुकी हैं तो भी दोबारा जरुर अपने इस फैसले पर विचार करें।

पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल
Advertisement