Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Team India in WCH Tokyo: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट कब और कितने बजे खेलेंगे मुकाबले; देखें- पूरा शेड्यूल

Team India in WCH Tokyo: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट कब और कितने बजे खेलेंगे मुकाबले; देखें- पूरा शेड्यूल

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India in World Athletics Championships 2025 Tokyo: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप टोक्यो 2025 का आयोजन 13 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक जापान नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। 1983 में हेलसिंकी में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड की पहली विश्व चैंपियनशिप के बाद से यह 20वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप है। 200 टीमों के 2000 से ज़्यादा एथलीट 49 इवेंट्स में 147 मेडल्स के लिए पूरा दमखम लगाने वाले हैं। चैंपियनशिप के मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। आइये विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के मुकाबलों के शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

13 सितंबर

पहला दिन

सुबह 4:30 बजे – महिलाओं की 35 किमी रेसवॉक

सुबह 4:30 बजे – पुरुषों की 35 किमी रेसवॉक

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

शाम 4:20 बजे – महिलाओं की 1500 मीटर हीट

14 सितंबर

दूसरा दिन

दोपहर 3:10 बजे – पुरुषों की ऊँची कूद Q

शाम 5:35 बजे – महिलाओं की 1500 मीटर सेमीफ़ाइनल

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

शाम 6:00 बजे – पुरुषों की 10,000 मीटर फ़ाइनल

15 सितंबर

तीसरा दिन

सुबह 5:45 बजे – महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ हीट

शाम 4:10 बजे – पुरुषों की लंबी कूद Q

शाम 4:50 बजे – पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ हीट

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

16 सितंबर

चौथा दिन

शाम 5:05 बजे – पुरुषों की ऊँची कूद का फ़ाइनल

शाम 5:10 बजे – पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ का सेमीफ़ाइनल

शाम 6:35 बजे – महिलाओं की 1500 मीटर फ़ाइनल

शाम 6:50 बजे – पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ का फ़ाइनल

17 सितंबर

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

पांचवां दिन

दोपहर 3:35 बजे – पुरुषों की ट्रिपल जंप Q

दोपहर 3:40 बजे – पुरुषों की भाला फेंक Q – ग्रुप ए

शाम 4:45 बजे- पुरुषों की 200 मीटर हीट

शाम 5:15 बजे- पुरुषों की भाला फेंक Q – ग्रुप बी

शाम 5:20 बजे – पुरुषों की लंबी कूद फाइनल

शाम 6:27 बजे – महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल

18 सितंबर

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

छठा दिन

दोपहर 3:53 बजे – पुरुष भाला फेंक फ़ाइनल

दोपहर 4:00 बजे- महिला भाला फेंक क्यू – ग्रुप ए*

दोपहर 4:25 बजे- महिला 800 मीटर हीट

शाम 5:30 बजे- महिला भाला फेंक क्यू – ग्रुप बी*

शाम 6:12 बजे- पुरुष 200 मीटर सेमीफ़ाइनल

शाम 6:36 बजे- पुरुष 800 मीटर सेमीफ़ाइनल

19 सितंबर

सातवां दिन

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

शाम 4:35 बजे- पुरुषों की 5000 मीटर हीट

शाम 5:15 बजे- महिलाओं की 800 मीटर सेमीफ़ाइनल

शाम 6:20 बजे- पुरुषों की ट्रिपल जंप फ़ाइनल

शाम 6:36 बजे- पुरुषों की 200 मीटर फ़ाइनल

20 सितंबर

दिन 8

सुबह 6:20 बजे- पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल

शाम 5:35 बजे- महिलाओं की भाला फेंक फ़ाइनल

शाम 6:52 बजे- पुरुषों की 800 मीटर फ़ाइनल

21 सितंबर

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

दिन 9

शाम 4:05 बजे – महिलाओं की 800 मीटर फ़ाइनल

शाम 4:20 बजे – पुरुषों की 5000 मीटर फ़ाइनल

Advertisement