नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। बात भारत की टीम से खेलने की हो या आईपीएल में बैंग्लोर के लिए खेलने की हो विराट अच्छी पारी नहीं खेल पाये हैं। उनके इस तरह के प्रदर्शन के बाद उनके कैरियर को लेकर भी बहुत सारी बातें होने लगी है। कई खिलाड़ी उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने तक की सलाह दे रहे हैं।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
इसी कड़ी में विराट के क्रिकेट से ब्रेक लेने की बात पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पहले भी कर चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने सुझाया है कि विराट को कब और कैसे ब्रेक लेना चाहिए। शास्त्री ने कहा, ‘विराट के लिए ब्रेक लेना ही सही होगा, उसने नॉनस्टॉप क्रिकेट खेला है, उसके लिए ब्रेक लेना एकदम सही फैसला होगा।’ इस पर सप्रू ने पूछा कि वह आखिर ब्रेक लें कब? इस पर शास्त्री ने जवाब में कहा, ‘कुछ समय ऐसे आते हैं, जब आपको बाउंड्री बनानी पड़ती है। भारत सिर्फ साल में आईपीएल के समय मैच नहीं खेलता है। ऐसे में अगर उन्हें अपना इंटरनेशनल करियर बढ़ाना है, तो कुछ आईपीएल से भी ब्रेक लेना पड़ सकता है।’