नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्टर्स का उनके को-स्टार्स के साथ नाम जुड़ना आम बात है। बीतें जमाने से लेकर अब तक हीरो-हिरोइन के लिंकअप की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बात करें जितेंद्र की तो उनका नाम भी कई ऐक्ट्रेसस के साथ जुड़ चुका है।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
भले ही शोभा कपूर से उनकी लव मैरिज थी, पर हेमा मालिनी से लेकर श्रीदेवी तक कई अभिनेत्रियों से उनके अफेयर के किस्से चर्चा में रहे। उनकी बेटी एकता कपूर भी बता चुकी हैं कि स्कूल के बच्चे उनके पिता से श्रीदेवी के अफेयर के बारे में सवाल करते थे।
जितेंद्र हिंदी फिल्मों के साथ साउथ फिल्में भी कर रहे थे। श्रीदेवी के साथ उनकी जोड़ी बनी तो लिंकअप की खबरें आनी भी शुरू हो गईं। उस वक्त जितेंद्र एकता कपूर और तुषार के पिता बन चुके थे। श्रीदेवी और जितेंद्र दोनों इन खबरों पर सफाई देते रहते थे लेकिन मीडिया में उनके अफेयर की खबरें छाई थीं।
एकता कपूर ने एक बार बताया भी था कि उनके स्कूल के बच्चे उनके पिता के अफेयर के बारे में बात करते थे। एकता ने बताया था कि स्कूल के बच्चे पूछते, तुम्हारे पापा का श्रीदेवी से अफेयर है? इस पर एकता ने जवाब दिया, हां मेरे पापा का अफेयर है लेकिन तुम्हारे पापा ऐसा सिर्फ सपने में सोच सकत हैं।